Skip to main content

सेंट गरिमा की मुख्य विशेषताएं

 सेंटगरिमा सावधि जमा योजना की मुख्य विशेषताएँ निम्नानुसार हैं :-

क्र.सं.

विशेषताएं

विवरण

1.

उत्पाद का नाम

सेंट गरिमा सावधि जमा योजना

2.

पात्रता

एनआरई/अनिवासी ग्राहकों सहित अन्य सभी प्रकार के ग्राहक खाता खोलने के लिए पात्र है.

3.

जमा का प्रकार

मासिक/तिमाही और संचयी प्रकार से ब्याज भुगतान का विकल्प सहित  यह एक सावधि जमा है.

4.

जमा की अवधि

जमा राशि को 777 दिन की एक निश्चित अवधि के लिए स्वीकार किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत कोई भी जमा राशि ज्यादा और ही कम समय के लिए स्वीकार की जाएगी.

5.

जमा राशि

इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम जमा 10000.00 (रूपये दस हज़ार) एवं अधिकतम जमा 10,00,00,000.00 (रूपये 10 करोड़) होंगा.

6.

ब्याज दर

इस योजना के अंतर्गत जमा पर 7.55% की ब्याज दर लागू होगा. ( वार्षिक प्रतिफल – 7.77% )

वरिष्ट नागरिकों को 0.50%, स्टाफ को 1% एवं वरिष्ट सेवानिवृत स्टाफ़ को 1.50% अतिरिक्त ब्याज देय होगा.

7.

एनआरई जमा पर ब्याज दर

इस योजना के अंतर्गत जमा पर 7.55% की ब्याज दर लागू होगा.

अतिरिक्त ब्याज का लाभ तो वरिष्ट नागरिकों और ही पूर्व स्टाफ के लिए लागू होगा.

8.

समय-पूर्व आहरण अनुमति

सावधि जमा राशि के समय-पूर्व आहरण पर राशि पर ध्यान दिए बिना 1% की दर से दंडात्मक ब्याज वसूला जाएगा.

9.

एनआरई जमा का समय-पूर्व आहरण

समय-पूर्व आहरण के मामले में यदि 1 वर्ष पूरा होने से पहले खाता बंद किया जाता है तो कोई भी ब्याज देय नहीं होगा.

1 वर्ष पूरा होने के पश्चात अगर परिपक्वता अवधि से पूर्व खाता बंद किया जाता है, तो 1% दंडात्मक ब्याज लागू (जैसा लागू हो) होगा.

अगर जमा राशि के समक्ष लोन लिया जाता है तो समय-पूर्व आहरण की अनुमति नहीं होंगी.

10.

नवीकरण

इस सावधि जमा योजना के लिए कोई भी स्वत विस्तारण का प्रावधान नहीं है.

परिपक्वता आगम परिपक्वता तिथि को जमाकर्ता के बचत/चालू खाते में जमा कर दी जाएगी.

11.

मांग ऋण/ओवरड्राफ्ट सुविधा

90%  जमा राशि के लिए ऋण/ ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध होंगीI

ब्याज दर लागू अस्थाई ब्याज दर से 1.00 % प्रति वर्ष अधिक होंगी.
एमआईडीआर(मासिक ब्याज जमा रसीद),क्यूआईडीआर(तिमाही ब्याज जमा रसीद), एफडीआर (सावधि जमा रसीद) के मामलों में ब्याज की राशि ऋण खातें में जमा की जाएगी.

12.

केवाईसी अनुपालन

जरुरी दस्तावेज/औपचारिकताएं बैंक मानदंडो के अनुसार संग्लन किए जाएँ.

13.

डिजिटल चयन

उत्पाद को ऑनलाइन/नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी खोला जा सकता हैI

ऑनलाइन जमा खोलने के लिए ग्राहक को सेंट नेट बैंकिंग/सेंट मोबाइल पर जाना होगा, अगर ग्राहक के पास ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा नहीं है, तो वे शाखा में जाकर इसे सक्रिय करा सकते है.

सेंट नेट बैंकिंग के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है, सेंट मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा अभी प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही उपलब्ध होंगी.

14.

परिचालन दिशानिर्देश

 (i) निम्नलिखित तीन शीर्षकों को विकसित किया जाएगा.

)  सेंट-गरिमा – 777 दिनों के लिए मासिक जमा (मासिक ऋण जमा रसीद )
बी)  सेंट-गरिमा – 777 दिनों के लिए तिमाही जमा (तिमाही ऋण जमा रसीद)
सी)    सेंट-गरिमा –   777 दिनों के लिए पुनर्निवेश (एमएमडीसी)

मासिक ब्याज जमा योजना के मामले में, वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार ब्याज का भुगतान भुनाई गई दर पर किया जाएगा.


(ii). मौजूदा सावधि जमा खाता खोलने के फॉर्म, नमूना हस्ताक्षर कार्ड/पर्ची और जमा रशीदों का उपयोग 777 दिनोंएमआईडीआर/क्यूआईडीआर/एमएमडीसी के लिए विशेष सावधि जमा योजना सेंट-गरिमा - सावधि जमा योजना की मोहर लगाकर किया जाएगा.

(iii). इस योजना में नामांकन सुविधा उपलब्ध होगीI

(iv). केवाईसी मानदंडों का अनुपालन, मांग ऋण/ओवरड्राफ्ट इत्यादि सहित अन्य परिचालन दिशानिर्देश अन्य सावधि जमा योजनाओं के समान ही रहेंगे.

15.

अन्य नियम एवं शर्तें

सावधि जमा पर लागू अन्य सभी वर्तमान नियम शर्ते यथावत रहेंगी.