Skip to main content

तिमाही ब्याज जमा रसीद (क्यूआईडीआर)

मूलधन समान रखना (इनटैक्ट) :

क्यूआईडीआर, आपके मूलधन को बिना प्रभावित किये, आपको तिमाही ब्याज प्रदान करता है. 

जमा की राशि :

आप न्यूनतम रु.5,000/- एवं उससे ऊपर रु.1000/- के ग़ुणक में राशि जमा कर सकते हैं. 

जमा की अवधि :

आप 12 माह से 120 माह की अवधि के लिए खाता खोल सकते हैं. 

ब्याज दर :

ब्याज दर खाता खोलने की तिथि को, आपके द्वारा चयनित खाते की अवधि के आधार पर बैंक द्वारा निर्धारित उचित दर पर देय होगी. 

प्रमाणपत्र / पावती :

सभी औपचारिकताओं के पूर्ण होने के पश्चात, आपको एक मुद्रित पावती (तिमाही ब्याज जमा रसीद) दिया जाएगा. जिसमें सभी विवरण जैसे क्र.सं., आपका नाम, जमा राशि, जमा अवधि, जमा की तिथि, जमा की परिपक्वता, ब्याज दर एवं प्रति तिमाही देय ब्याज दर इत्यादि लिखा रहेगा. 

परिपक्वता पूर्व भुगतान :

विद्यमान/मौजूदा नियमों के अनुसार, परिपक्वता पूर्व भुगतान उपलब्ध है. 

ऋण / अग्रिम :

विद्यमान/मौजूदा नियमों के अनुसार, जमा के समक्ष ऋण/अग्रिम सुविधा के अनुसार ऋण/अग्रिम उपलब्ध है.