Skip to main content

आरटीजीएस

तत्‍काल सकल निपटान (आरटीजीएस)

आरटीजीएस आरबीआई द्वारा विकसित एक आधुनिक, सुदृढ़, एकीकृत भुगतान और सतत(तत्‍काल) निपटान प्रणाली है, जिसके तहत बैंक और वित्तीय संस्थान (सदस्य बैंक / वित्तीय संस्थान) एक दूसरे को नीचे दिए गए अनुसार निर्धारित व्‍यावसायिक समय के दौरान अंतिम और अपरिवर्तनीय आधार पर निधि (ग्राहकों और अंतर-बैंक लेनदेन दोनों के लिए) अंतरित करते हैं.

 

                                  आरटीजीएस लेन देन हेतु समय

क्र.सं.

गतिविधि

समय

1.

व्‍यवसाय के लिए प्रारंभ

प्रात: 08.00 बजे

2.

ग्राहकों के लिए प्रारंभिक कट ऑफ (आर- 41)

अपरांह 16:15 बजे

3.

अंतर बैंक भुगतान हेतु अंतिम कट ऑफ (आर-42)

सायं 07:30 बजे

 

आरटीजीएस में ग्राहकों के लेन देन के लिए न्‍यूनतम राशि (न्‍यूनतम सहमत सीमा, फ्लोर लिमिट) रु.2 लाख है. अधिकतम सीमा कोई नहीं है.