मासिक ब्याज जमा रसीद ( एम.आई.डी.आर.)

अपने मूलधन को व्यय किये बिना मासिक ब्याज कमायें । 
एम.आई.डी.आर. योजना आपको आपके मूलधन को प्रभावित किये बिना मासिक ब्याज की आय प्रदान करती है । 
जमी की राशि : आप न्यूनतम रु. 5000/- तथा रु. 1000/- के गुणक में राशि जमा कर सकते हैं । 
जमा की अवधि : आप 12 माह से 120 माह के अंतराल की अवधि के लिये खाता खोल सकते हैं ।
ब्याज की दर :  ब्याज की दर चयनित अवधि के लिये जमा की तिथि पर प्रचलित उचित दर के बराबर की होगी ।
प्रमाण-पत्र / रसीद : औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद, आपको एक पूर्ण विवरण यथा; क्रम.सं, आपका नाम, जमा की राशि, जमा की अवधि, जमा का दिनांक, देय जमा का दिनांक, ब्याज की दर तथा प्रत्येक माह में देय ब्याज आदी मुद्रित रसीद (मासिक ब्याज जमा रसीद ) प्रदान की जायेगी ।
असामयिक भुगतान : परिपक्वता के पूर्व भुगतान प्रचलित नियमों के अनुसार किया जायेगा ।
जमा पर ऋण / अग्रिम : जमा राशि पर ऋण/अग्रिम की सुविधा योजना के अंतर्गत प्रचलित नियमों के अनुसार उपलब्ध है ।