Skip to main content

सुरक्षित बैंकिंग हेतु क्या करें / क्या न करें

निम्न सुरक्षात्मक उपायों के साथ बैंकिंग और भी ज्यादा आसान व सुरक्षित हो सकती है

करें

न करें

  • अपने एटीएम कार्ड्स/ चेक बुक्स/ पासबुक्स सुरक्षित रूप से रखें
  • अपने कार्डों/बैंकिंग के पासवर्ड एक नियमित अंतराल पर बदलते रहिए. इसमें अधिक समय भी नहीं लगता.
  • अपने बैंक में अपना नया मोबाईल नम्बर व ईमेल आई डी अद्यतन रखें. बैंक आपको आपके खातों में हुए लेनदेनों से अद्यतन रखेगा
  • ऑनलाईन लेनदेन प्लेटफॉर्म को समझदारी से उपयोग करें . यह बहुत बेहतर होगा कि लेनदेन के लिए केवल प्रतिष्ठित ऑनलाईन प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें
  • अपनी पासबुक को समय-समय पर अद्यतन करते रहें
  • अपने सभी खातों के लेनदेन व शेष सम्बन्धी जानकारी के लिए अपने बैंक की एम-पासबुक एप्लीकेशन का उपयोग कर स्वयं को अद्यतन रखें

 

  • अपना डेबिट / क्रेडिट कार्ड किसी को शेयर न करें
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि डेबिट कार्ड विवरण/पिन/ सीवीवी/ ओटीपी/ कार्ड एक्सपायरी दिनांक/ यूपीआई पिन आदि को फोन पर, मेल पर, एसएमएस पर न दें, भले ही कोई बैंक वाला बन कर बात कर रहा हो. आपका बैंक ग्राहकों से इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगता है.
  • एसएमएस/ईमेल से प्राप्त किसी भी ही अनजान लिंक को क्लिक न करें
  • किसी ऐसी एप्लीकेशन को इंस्टाल न करें जिससे आपका मोबाईल फोन / लेपटॉप को दूर से नियंत्रण किया जा सके
  • आपके बैंक/ कार्ड विवरण प्राप्त करने के लिए कपटी लोग विभिन्न लुभावने तरीकों से जैसे कि लॉटरी, मुफ्त ऋण, फोन पर केवायसी अद्यतन, कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि इत्यादि तरीकों से आपको संपर्क कर सकते हैं. अपनी जानकारी किसी को न दें. इन सबके के लिए आपके बैंक विवरणों की आवश्यकता नहीं होती है.
  • अपने पासवर्ड को अपने मोबाईल फोन लिस्ट में सेव न करें. यह सुविधा आपको महंगी पड़ सकती है.
  • http:// से शुरु होने वाली वेबसाईट पर अपना कार्ड उपयोग न करें. ये वेबसाईट आपके कार्ड के लिए सुरक्षित नहीं हैं. सुरक्षित वेबसाईट https:// से शुरु होती है.