Skip to main content

सेंट स्किल लोन

 सेंट स्किल लोन ( व्यावसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण )विद्यार्थी की पात्रता 

विद्यार्थी की पात्रता

छात्र एक भारतीय नागरिक होना चाहिये और उसने सरकार के मंत्रालय / विभाग/ संगठन या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राज्य कौशल मिशनों / राज्य कौशल निगमों द्वारा समर्थित एक कम्पनी / सोसायटी / संगठन द्वारा संचालित या समर्थित पाठ्यक्रम; अधिमानतः एक सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / अधिकृत सनठन जो ऐस करने हेतु अधिकृत है, के द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ डिप्लोमा/ डिग्री. आदी के लिये अग्रणी  में प्रवेश पाने की आर्हता प्राप्त की है.

वित्त की मात्रा

 

ब्ययों को पूरा करने के लिये आवश्यकता आधारित वित्त पर विचार किया जाएगा, जो निम्नलिखित सीमाओं के अधीन होगा : 

न्यूनतम

Rs.5,000/-

अधिकतम

Rs.1,50,000/-

 

मार्जिन

5%

ब्याज की दर

आर.बी.एल.आर. ( रेपो रेट + प्रसार + सी.आर.पी. ( क्रेडिट रिस्क प्रीमियम )

क्रेडिट रिस्क प्रीमियम, जोखिम के कैटेगरी के अनुसार होगा . 

  • सी.बी.आई.-1 से सी.बी.आई.-3 रेटेड उधारकर्ता निम्न जोखिम के हैं .
  • सी.बी.आई.-4 से सी.बी.आई.-6 रेटेड उधारकर्ता मध्यम जोखिम के हैं . 

 

लागू रेपो से लिंक ऋण दर निम्नानुसार होंगे 

आर.बी.एल.आर.

सी.आर.पी. ( क्रेडिट रिस्क प्रीमियम )

 ब्याज की दर

6.85

निम्न जोखिम

मध्यम जोखिम

निम्न जोखिम

मध्यम जोखिम

1.80

1.85

8.65

8.70

 

प्रसंस्करण शुल्क

  • कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं . 
  • रु. 81 की ए.पी.आई. एकीकरण शुल्क + जी.एस.टी. की वसुली की जायेगी. 
  • छात्र उधारकर्ता के सफल आवेदन में से वी.एल.पी. शुल्क @ रु. 100 + जी.एस.टी. की वसुली की जायेगी.

प्रतिभूति

कोई संपार्श्विक या तृतीय पक्ष की गारंटी नहीं ली जायेगी. हालांकि, विद्यार्थी के मात-पिता छात्र के साथ संयुक्त उधारकर्ता के रूप में ऋण दस्तावेज निष्पादित करेंगे.

पुनर्भुगतान

 

ऋण स्थगन अवधि के बाद ऋन को समान मासिक किश्तों (ई.एम.आई.) में निम्नानुसार चुकाया जायेगा :

  • रु. 50,000/- तक का ऋण – तीन वर्षों तक
  • रु. 50,000/- से रु. 1 लाख तक का ऋण – पांच वर्षों तक
  • रु. 1 लाख से अधिक का ऋण – सात वर्षों तक